VIDEO: गढ़फुलझर में गोंड आदिवासी समाज के गौरी-गौरा बिहाव में जुटे हजारों
गढ़फुलझर में जुटे गोंड आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने आज अपने इष्ट देव बूढा देव की पूजा अर्चना की | इस मौके पर गौरी-गौरा की मूर्ति बनाकर गढ़ मंदिर में बिहाव के लिए पहुंचे
बसना | महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम गढ़फुलझर में जुटे गोंड आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने आज अपने इष्ट देव बूढा देव की पूजा अर्चना की | इस मौके पर गौरी-गौरा की मूर्ति बनाकर गढ़ मंदिर में बिहाव के लिए पहुंचे|
महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम गढ़फुलझर में आज सुबह 11:00बजे गोंड आदिवासी समाज अपने इष्ट देव बूढा देव की पूजा अर्चना की ।
आदिवासी समाज ने गौरी गौरा की मूर्ति बनाकर तथा बाजेगाजे के साथ ग्राम गढ़फुलझर से गढ़ की मंदिर में विहाव करने नाचते गाते रवाना हुए | इस दौरान कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम करते गढ़ के मंदिर में पहुचे |
समाचार लिखे जाने तक आदिवासी समाज के अध्यक्ष बरतराम नागेश, सचिव परमानंद नागेश, कोषाध्यक्ष भोलसिंग सिदार, आयोजक समिति चिमरकेल फुलझररोज पुजारी जोगिसिंह जगत, पांडव नाग, मुनु जगत ठाकुर, सिदार साधाव सिदार अहिवार नाग, चन्दरसिंग सिदार तथा पूरा आदिवासी समाज अपने मुख्य अतिथि बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा था |
कार्यक्रम में आदिवासी समाज से हजारों लोग जुटे हुए थे | समाज की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई थी। जहां पर बसना के तहसीलदार श्री बघेल समेत बसना पुलिस मुश्तैद रही |
क्लिक करें देखें video