ओडिशा पंचायत चुनाव: वोटरों को भगवान की कसम दिलाई   

ओडिशा में जारी पंचायत चुनावों में तमाम तरह के प्रचार ,वोटरों को पैसे बाँटने आदि हथकंडों के बीच अब भगवान के नाम पर कसम दिलाने का मामला सामने आया है | सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मलकानगिरी में  बीजद के चित्रकोंडा विधायक के बेटे इस तरह की शपथ दिलाते नजर आ रहे हैं |

0 33

- Advertisement -

भुवनेश्वर| ओडिशा में जारी पंचायत चुनावों में तमाम तरह के प्रचार ,वोटरों को पैसे बाँटने आदि हथकंडों के बीच अब भगवान के नाम पर कसम दिलाने का मामला सामने आया है | सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मलकानगिरी में  बीजद के चित्रकोंडा विधायक के बेटे इस तरह की शपथ दिलाते नजर आ रहे हैं |
ओडिशा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  में  वोटरों को  लुभाने के लिए एक से एक नए-नए तरीके सामने आते जा रहे हैं |

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में  , चित्रकोंडा विधायक पूर्णचंद्र बाका के पुत्र महेश बाका ने मतदाताओं से मिलने के लिए विधानसभा क्षेत्र के बडादुराल पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों का दौरा किया| महेश ने विशिष्ट सरपंच और समिति सदस्य उम्मीदवारों को वोट देने के वादे के साथ मतदाताओं को ‘भगवान के नाम पर’ शपथ दिलाई।
PHOTO OTV
वायरल वीडियो में वे  यह कहते हुए सुनाई दे रहे  है, “बदादुराल पंचायत के सुधार और गरीबों और बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए, हम चैतन किशनी को समिति सदस्य के रूप में विजयी बनाएंगे। भगवान के नाम पर, हम शपथ लेते हैं। अगर हम विचलित होते हैं हमारी शपथ से, हमें परमेश्वर द्वारा दण्ड दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.