INDIA दुनिया का दूसरा सबसे कोरोना प्रभावित देश, 1 लाख पार
भारत में ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की तीसरी लहर आ गई है| शुक्रवार को कोरोना के एक दिन में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं|
नई दिल्ली| INDIA दुनिया का दूसरा सबसे कोरोना प्रभावित देश बन गया है| ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की तीसरी लहर आ गई है| शुक्रवार को कोरोना के एक दिन में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं| इनमें ओमीक्रोन’ के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,007हो गयी है।
Omicron स्वरूप के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 876 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 291, केरल में 284, कर्नाटक में 333, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों में यह जानकारी दी गयी है ।
इधर विशेषज्ञों के मुताबिक INDIA में जनवरी में तीसरी लहर का पीक दिख सकता है| इसी महीने कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं|
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और और इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट बेंगलुरु के मुताबिक जनवरी के आखिरी हफ्ते में हर रोज़ 10 लाख मामले आएंगे|
उधर जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार की सुबह अपने नए अपडेट में, बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 300,095,481, 5,472,039 और 9,336,622,344 हो गई है।
अमेरिका दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों क्रमश: 58,487,665 और 833,987 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
INDIA दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 35,109,286 मामले हैं जबकि 482,876 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,328,252 मामले हैं जबकि 619,654 लोगों की मौत हुई हैं।
एक नजर
- भारत में वर्तमान में 3,71,363 सक्रिय मामले
- सक्रिय मामले कुल वर्तमान में 1.05 प्रतिशत
- स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 97.57 प्रतिशत
- पिछले 24 घंटों के दौरान 30,836 रोगी स्वस्थ हुए,
- देश भर में अभी तक कुल 3,43,71,845 मरीज स्वस्थ हुए
- बीते चौबीस घंटे के दौरान 1,17,100 नए मामले सामने आए
- दैनिक पॉजिटिविटी दर 7.74 प्रतिशत है
- साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 4.54 प्रतिशत है
- अभी तक कुल 68.68 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 154.32 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए | राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 18.14 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं|
केंद्र सरकार ने कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।