chhattisgarh में lockdown का असर, कोरोना मरीज और मौतों में कमी

0 27

- Advertisement -

रायपुर| chhattisgarh  में करीब महीने भर से जारी lockdown का असर दिखने लगा है| प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े सात हजार रहा है। पिछले चौबीस घंटों में chhattisgarh  में 7664 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 11475 लोगों ने कोरोना को हराया है अब chhattisgarh में 110401 एक्टिव मरीज हैं। वाही पिछले 24 घंटे में 129 लोगों की मौत हुई है।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक chhattisgarh की राजधानी रायपुर की बात की जाए तो 466 लोग संक्रमित मिले, 18 लोगों की मौत हुई है 7614 यहां एक्टिव मरीज हैं।

- Advertisement -

दुर्ग में 288 नए संक्रमित मिले हैं 6 लोगों की मौत हुई है 3920 एक्टिव मरीज हैं। राजनांदगांव में 222 लोग संक्रमित मिले हैं 7 लोगों की मौत हुई है और 3680 एक्टिव मरीज हैं। बेमेतरा में सिर्फ 100 मरीज ही मिले लेकिन एक व्यक्ति की मौत के बाद यहां एक्टिव एक्टिव मरीजों की संख्या 1985 है।

धमतरी जिले में 183 नए संक्रमित मिले, 7 लोगों की मौत हुई और 3246 लोग एक्टिव मिले हैं। बिलासपुर में 367 नए मरीज मिले हैं 17 लोगों की मौत हुई और 6237 लोग एक्टिव केस के तौर पर हैं। रायगढ़ में 617 नए मरीज मिले 14 लोगों की मौत हुई अभी एक्टिव मरीज की संख्या 9491 है। बस्तर के बीजापुर में सबसे कम 30 मरीज मिले हैं यहां 441 अब एक्टिव मरीज हैं।

इधर chhattisgarh की राजधानी  रायपुर और जिले में आज रविवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 30 टीकाकरण केंद्रों में सभी वर्ग के हितग्राहियों के वैक्सीनेशन का कार्य होगा । इसके लिए रायपुर जिले में 12 नए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। टीकाकरण के लिए आने वाले सभी नागरिकों को इसके लिए पूर्व से अपना पंजीयन कराना होगा|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.