कोविड-19: कनाडा में डेल्टा-ड्रिवन चौथी लहर की शुरूआत
भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर में डेल्टा वेरियेंट की आशंकाओं के बीच कनाडा में चौथी लहर की शुरूआत की खबरें आ रही हैं |वही पाकिस्तान में जारी चौथी लहर के धीमी होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। शुक्रवार यहाँ 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये ।
deshdigital
भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर में डेल्टा वेरियेंट की आशंकाओं के बीच कनाडा में चौथी लहर की शुरूआत की खबरें आ रही हैं |वही पाकिस्तान में जारी चौथी लहर के धीमी होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। शुक्रवार यहाँ 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये ।
उधर जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 19.72 करोड़ हो गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 लाख हो गई है। वहीं अबतक 4.04 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
कनाडा की मुख्य जन स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने कल मीडिया को बताया कि पूर्वानुमान से पता चलता है कि सितंबर की शुरूआत में महामारी कैसे विकसित हो सकती है। यह बताता है कि हम डेल्टा-ड्रिवन चौथी लहर की शुरूआत में हैं, लेकिन यह पूरी तरह से टीकाकरण कवरेज में चल रही वृद्धि और समय, गति और फिर से खोलने की सीमा पर निर्भर करेगा।
उधर समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) द्वारा जारी राष्ट्रीय मॉडलिंग के अनुसार, हफ्तों की निरंतर गिरावट के बाद, कनाडा नए कोविड -19 मामलों में वृद्धि देख रहा है और हजारों और संक्रमणों की भविष्यवाणी की जा रही है।
इसके पहले पीएचएसी ने कहा था पिछले सप्ताह की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। शुक्रवार को जारी किए गए राष्ट्रीय मॉडलिंग के मुताबिक अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट गंभीर खतरा पैदा कर रहा है |