छत्तीसगढ़ में कोरोना: बुधवार को1219 नये मरीज,10 मौतें
छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को कोरोना के 1219 नये मरीज सामने आये जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई | कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोजाना कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं | आज 2040 मरीज स्वस्थ हुए |
रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को कोरोना के 1219 नये मरीज सामने आये जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई | कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोजाना कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं | आज 2040 मरीज स्वस्थ हुए |
09 फरवरी बुधवार को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.29 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 37 हजार 98 सैंपलों की जांच में से 1219 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए ।
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 164 मरीज राजधानी रायपुर में मिले | इसके बाद दुर्ग 94 और राजनादगांव 91 मरीज मिले | वहीँ सबसे ज्यादा 4 मौतें रायपुर में हुई , दुर्ग में 3 , राजनादगांव, धमतरीऔर महासमुंद में 1-1 मौत दर्ज की गई |
प्रदेश के 17 जिला में 01 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए| इनमें सुकमा 2, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर 04-04, नारायणपुर से 8, बलौदाबाजार 10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12, बालोद 14, महासमुंद 15, गरियाबंद 18, जांजगीर-चांपा से 25, सरगुजा 26, कोरिया एवं बस्तर 31-31, बेमेतरा 37, रायगढ़ 41, कबीरधाम से 42, मुंगेली से 49 कोरोना संक्रमित पाए गए।