देश में कोरोना पर हल्की लगाम, नए मामले करीब 10 हजार कम

देश में कोरोना पर हल्की लगाम लगी है | सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामले करीब 10 हजार कम सामने आये |  जहाँ बीते एक दिन में 69 हजार 959 लोग ठीक भी हुए वहीँ 277 कोरोना मरीजों ने दम तोडा |

0 61

- Advertisement -

नई दिल्ली | देश में कोरोना पर हल्की लगाम लगी है | सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामले करीब 10 हजार कम सामने आये |  जहाँ बीते एक दिन में 69 हजार 959 लोग ठीक भी हुए वहीँ 277 कोरोना मरीजों ने दम तोडा |

देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 10.64 प्रतिशत है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 8.85 प्रतिशत है, अभी तक कुल 69.31 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं|

मंगलवार को  कोरोना  वायरस के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले आए हैं ।   सोमवार   कोरोना संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में देश के अंदर 277 कोरोना मरीजों की जान गई है। इसके बाद कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 4 लाख 84 हजार 213 हो गया है। वहीं, अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं।

- Advertisement -

ओमिक्रॉन से आई तीसरी लहर के बीच रिकवरी रेट घटकर 96.36 फीसदी पर पहुंच गई है। सक्रिय  मरीजों का आंकड़ा भी रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना के कुल 8 लाख 21 हजार 446 सक्रिय मामले हैं।

देश में कल ओमिक्रॉन के कुल 4,461 मामले सामने आये | इनमें महाराष्ट्र 1247, राजस्थान 645, दिल्ली 546, कर्नाटक 479, केरल 350, उत्तर प्रदेश 275, गुजरात 236, तमिल नाडु 185, हरियाणा- तेलंगाना- 123 , और ओडिशा में 74 मामले शामिल है |

Omicron से आप इस तरह बच सकते हैं

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 152.89 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं| बीते चौबीस घंटों में लगभग 92 लाख से अधिक टीके लगाए गए|

पिछले 24 घंटों में 69,959 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,45,70,131 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 96.36 प्रतिशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.