तेज बारिश से हावड़ा स्टेशन के आसपास का एरिया हुआ जलमग्न

बिहार और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए जिसके चलते गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा और राजधानी समेत एक्सप्रेस ट्रेनें अपने समय से घंटों विलंब से चली।

0 62

- Advertisement -

गया । बिहार और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए जिसके चलते गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा और राजधानी समेत एक्सप्रेस ट्रेनें अपने समय से घंटों विलंब से चली। साथ ही गया होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदलाव कर परिचालन कराई जा रही है।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हावड़ा स्टेशन एवं उसके आस-पास जल-जमाव हो गया है। इस कारण अप लाइन की ट्रेनों में हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-बारमेर स्पेशल एवं हावड़ा-मुबंई मेल का परिचालन रद्द रहा। इस दौरान कई ऐसे यात्री जिन्हें अपनी यात्रा को स्थगित करनी पड़ी। गया जंक्शन से इन ट्रेनों से सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ा।

- Advertisement -

गया जंक्शन होकर शुक्रवार की रात में 10:34 बजे जाने वाली हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से 5 घंटा 29 मिनट में शनिवार की सुबह 4 बजे गुजरी है। साथ ही गाजीपुर सिटी से कोलकाता को चलने वाली गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने समय से 8 घंटा 32 मिनट लेट गया जंक्शन से दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर गुजरी।

इसी प्रकार शुक्रवार की देर रात में गया जंक्शन से 1:35 बजे गुजरने वाली चंबल-हावड़ा ग्वालियर एक्सप्रेस अपने समय से चार घंटा लेट शनिवार की सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर गया जंक्शन से रवाना हुई। वहीं, हावड़ा से नई दिल्ली की ओर जाने वाली नेताजी स्पेशल ट्रेन अपने समय से 6 घंटा 44 मिनट लेट सुबह के पांच बजे गया जंक्शन से गुजरी है।

लगातार हो रही भारी बारिश से हावड़ा स्टेशन एरिया में जलजमाव के कारण गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन रद और ट्रेनें के लेट लतीफी को लेकर सफर करने वाले यात्री ट्रेन के इंतजार में परेशान रहे। सफर करने वाले यात्री गया जंक्शन पर घंटों इंतजार के बाद लेट ट्रेन आने पर सफर किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.