श्रीलंका: रानिल विक्रमसिंघे ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आज गुरुवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली | शाम छह बजे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के समक्ष शपथ ली |
कोलम्बो | पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आज गुरुवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली | शाम छह बजे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के समक्ष शपथ ली | रानिल विक्रमसिंघे ने रिकॉर्ड छठी बार या पद संभाला है |2019 में रानिल ने अपनी ही पार्टी के दबाव के चलते पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।
पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने हिंसक झड़पों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने ऐलान किया था कि वह एक हफ्ते में नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा था- अगले एक हफ्ते में ऐसे प्रधानमंत्री को नियुक्त करूंगा जिसके पास बहुमत हो और लोग जिसमें भरोसा करते हों। मैं मंत्रियों की नई कैबिनेट भी नियुक्त करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नफरत फैलाने से बचने की अपील की।
श्रीलंकाई सरकार ने यह भी कहा है कि गुरुवार को सुबह 7 बजे हटाए गए राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू को दोपहर 2 बजे फिर से लागू किया जाएगा और शुक्रवार, 13 मई को सुबह 6 बजे तक चलेगा। इससे पहले, सरकार ने देश में बड़े पैमाने पर हिंसा के कारन सैनिकों को देखते ही गोली मारने के निर्देश जारी किए थे ।