टोक्यो ओलंपिक: रवि दहिया ने दिलाया भारत को कुश्ती का रजत
रवि दहिया ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती का रजत दिलाया है। गुरुवार शाम को गोल्ड मेडल के लिए जारी मुकाबले में वह रुस के पहलवान को मात नहीं दे सके । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दहिया को रजत पदक जीतने पर बधाई दी है और उन्हें एक उत्कृष्ट पहलवान कहा है।
टोक्यो। रवि दहिया ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती का रजत दिलाया है। गुरुवार शाम को गोल्ड मेडल के लिए जारी मुकाबले में वह रुस के पहलवान को मात नहीं दे सके । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दहिया को रजत पदक जीतने पर बधाई दी है और उन्हें एक उत्कृष्ट पहलवान कहा है।
रवि दहिया को रूस के पहलवान जवूर उगुएव से 57 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कैटिगरी में हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले की शुरुआत से ही रूसी पहलवान जवूर उगुएव ने अपनी बढ़त बना ली थी, जिसे रवि दहिया कड़ी टक्कर देने के बाद भी अंत तक खत्म नहीं कर पाए।
रवि ने पहले पीरियड की शुरुआत में 2-2 की बराबरी कर ली थी, लेकिन फिर रूसी पहलवान ने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर को 4-2 कर दिया था। इसके बाद रूसी पहलवान ने रवि को कोई मौका नहीं दिया। एक समय पर जवूर उगुएव 7-2 से आगे चल रहे थे, लेकिन तभी रवि दहिया ने दो पॉइंट और हासिल कर लिए, लेकिन मुकाबला नहीं हासिल कर सके।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; “रवि कुमार दहिया एक बेहतरीन पहलवान हैं! उनकी दृढ़ता और मुकाबला करने की भावना उत्कृष्ट हैं। #Tokyo2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।”
Ravi Kumar Dahiya is a remarkable wrestler! His fighting spirit and tenacity are outstanding. Congratulations to him for winning the Silver Medal at #Tokyo2020. India takes great pride in his accomplishments.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
यह भारत और रवि दहिया के लिए बड़ी उपलब्धि है। रवि दहिया ने ओलंपिक में पहली बार हिस्सा लिया था| उनसे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचे पहलवान सुशील कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की थी।