टीम इंडिया ने श्रीलंका पर किया क्लीन स्वीप. तीसरे टी 20 में 6 विकेट से दी मात
तीसरे और अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम ने 3-0 से सीरीज जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया।
तीसरे और अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम ने 3-0 से सीरीज जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। भारत की इस फॉर्मेट में ये लगातार 12वीं जीत है।
टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा अंदाज में 19 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 3 मैचों में तीन फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर (69) टॉप स्कोरर रहे।
That's that from the final T20I.#TeamIndia win by 6 wickets to complete a clean sweep 3-0 against Sri Lanka.
Scorecard – https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/er1AQY6FmL
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 146/5 का स्कोर बनाया। एक समय टीम का स्कोर 60/5 था, जिसके बाद दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 86 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नाबाद 74 रन बनाने वाले कप्तान दासुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा (5) को आउट किया। आउट होने से पहले रोहित को एक जीवनदान मिला था। दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 28 गेंदों पर 45 रन जोड़े। नजरें जमा चुके सैमसन (18) रन बनाकर करुणारत्ने को अपना विकेट दे बैठे।
तीसरे विकेट के लिए अय्यर ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 38 रन जोड़े। लय में नजर आ रहे हुड्डा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर बोल्ड हुए। अगले ही ओवर में श्रेयस ने छक्का लगाकर सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी पूरी की। वेंकटेश अय्यर (5) रन बनाकर कुमारा की गेंद पर आउट हुए।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दनुष्का गुणथिलक (0) को बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में आवेश खान ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले पाथुम निसंका (1) को आउट किया। आवेश ने अपने अगले ही ओवर में चरिथ असलंका (4) का विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़कर रख दी। असलंका का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने पकड़ा।
रवि बिश्नोई ने जेनिथ लियानागे (9) को अपनी गूगली पर क्लीन बोल्ड किया। 5वें विकेट के लिए दासुन शनाका और दिनेश चंडीमल ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन तभी हर्षल पटेल ने चंडीमल (25) को आउट कर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
60 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद छठे विकेट के लिए शनाका और करुणारत्ने ने 46 गेंदों पर नाबाद 86 रन जोड़े। कप्तान शनाका ने शानदार बैटिंग करते हुए 29 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। चमिका करुणारत्ने भी 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।