IPL  : वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ,RCB 92 रनों पर सिमटा

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती वरुण चक्रवर्ती (3/13) और आंद्रे रसेल (3/9) के शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाईट राइडर्स ( KKR ) ने  शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 31वें मुकाबले में रयॉल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 19 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट कर दिया।

0 45

- Advertisement -

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती वरुण चक्रवर्ती (3/13) और आंद्रे रसेल (3/9) की घातक गेंदबाजी से   कोलकाता नाईट राइडर्स ( KKR ) ने  शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 31वें मुकाबले में रयॉल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 19 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट कर दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन विराट की टीम  गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 19 ओवर में 92 रनों पर सिमट गई|

- Advertisement -

कप्तान विराट कोहली   को प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 रनों के स्कोर पर lbw आउट किया| इसके बाद देवदत्त पडिक्कल कुछ फॉर्म में जरूर दिखे लेकिन वह भी 20 गेंदों पर 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने|  इसके बाद आंद्रे रसेल ने एक ओवर में बैंगलोर को दो बड़े झटके दिये| पहले उन्होंने श्रीकर भारत को 16 रनों पर आउट किया फिर एबी डिविलियर्स को शून्य पर बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा|

pics twiter

महज 52 रन पर 4  विकेट गंवा चुकी RCB  मुसीबत में आ गई तभी    वरुण चक्रवर्ती ने एक ओवर में दो विकेट चटका दिये| वरुण ने अपने 12वें ओवर में पहले ग्लेन मैक्सवेल को 10 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया| इसके बाद उन्होंने अपनी अगली ही गेंद पर वानिंदु हसरंगा को शून्य के स्कोर पर lbw आउट किया|  वह हैट्रिक लेने से चूक गये|  वरुण ने 14वें ओवर में सचिन बेबी को 7 रनों पर कैच आउट करवाया| इतना ही वरुण ने  काइल जेमिसन को 4 रनों के स्कोर पर रन आउट भी किया| हर्षल पटेल को लॉकी फर्ग्यूसन ने 12 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया| फिर  रसेल ने मोहम्मद सिराज को 8 रन पर आउट कर बैंगलोर की पारी को समेट दिया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.