ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर छठी बार जीता खिताब
अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
अहमदाबाद। अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए।.वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर बड़ी आसानी से चेज कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड सबसे बड़े हीरो रहे उन्होंने इस मैच में शानदार शतक जड़ा.
टीम इंडिया ने इस बार वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में लगातार 9 मैच जीते थे और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. बता दें टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था, तब से ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत नहीं सकी है.
The winning moment 🤩 🇦🇺#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/6p4R3g7H2o
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023