चेले पन्त ने अपने गुरु को पछाड़ा,चेन्नई सुपर किग्स को 7 विकेट से हरा दिया
आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किग्स को 7 विकेट से हरा दिया
मुम्बई| आखिरकार चेले ने अपने गुरु को पछाड़ दिया| अपने गुरु धोनी के धुरंधरों को चेले पन्त की टीम ने शिकस्त दी|
आईपीएल 13 सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किग्स को 7 विकेट से हरा दिया।
That's that from Match 2 of #VIVOIPL 2021@DelhiCapitals win by 7 wickets 👌👌
Scorecard – https://t.co/jtX8TWxySo #CSKvDC pic.twitter.com/pkFHrX2z0o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021
दिल्ली के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम उनके गुरू रहे महेंद्र सिंह धोनी की सुपर किंग्स को 188 रनों पर रोकने में सफल रही और फिर शिखर धवन (85 रन, 54 गेंद,10 चौके, 2 छक्के) तथा पृथ्वी शॉ (72 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर जीत दर्ज की।
दिल्ली की टीम के लिए उसके सलामी बल्लेबाजों ने 2016 के बाद पहली बार शतकीय साझेदारी की। इससे पहले राजकोट में गुजरात लायंस के खित्तफ क्विंटन डी कॉक और पंत ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरैश रैना (54) के अर्धशतक तथा सैम करेन (15 गेंदों पर 34 रन) और रवींद्र जडेजा (17 गेंदों पर नाबाद 26 रन) की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 189 रनों का लक्ष्य दिया।