तृणमूल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ईडी और सीबीआई भाजपा के लिए कर रही हैं काम
हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को समन जारी करने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर “बदले की भावना से राजनीति” करने का आरोप लगाया।
कोलकाता| हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को समन जारी करने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर “बदले की भावना से राजनीति” करने का आरोप लगाया। बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले के संबंध में ईडी ने समन ने हाल में जारी किये है।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार गई थी इसलिए अब वह प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और उसके नेताओं खिलाफ जांच को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी भी सीबीआइ की भांति “पिंजरे में बंद तोता है।”
राय ने कहा, उन्होंने (भाजपा) एलान किया था कि वे बंगाल पर कब्जा करेंगे। वे दिल जीतना नहीं चाहते थे, वे राज्य और इसके लोगों पर कब्जा करना चाहते थे। और अब जब वे हार गए हैं, तब अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी और उनके मित्रों को भी डराया जा रहा है। जिन्हें निष्पक्ष समझा जाता है क्या उन एजेंसियों का यही कर्तव्य है? उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआइ दोनों भाजपा के लिए काम कर रही हैं।
राय ने कहा कि बंगाल सरकार में काम कर रहे अधिकारियों को भी बिना किसी साक्ष्य के परेशान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में हाल में ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी एवं उनकी पत्नी को समन जारी किया है। इसके बाद से ही तृणमूल, भाजपा व केंद्र के खिलाफ हमलावर है।