video :कांग्रेसी सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल की कुर्सी खतरे में !

कभी क्रास वोटिंग की बदौलत  नगर सत्ता में पहुंचे  कांग्रेस के  सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है| 

0 416

- Advertisement -

सरायपाली| कभी क्रास वोटिंग की बदौलत  नगर सत्ता में पहुंचे  कांग्रेस के  सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है|

छत्तीसगढ़ के  महासमुन्द जिले की प्रतिष्ठा पूर्ण सरायपाली नगर पालिका में उलटफेर की कवायद शुरू हो गई है| महासमुंद कलेक्ट्रेट में नगर पालिका सराईपाली के 10 पार्षदों में अध्यक्ष अमृतलाल पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है।

बीजेपी पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में बताया है कि पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं, आम नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत आवश्यक सुविधाएं बिजली पानी सफाई की व्यवस्था इनके कार्यकाल अवधि में चरमरा गई है|

- Advertisement -

इनके द्वारा परिषद की बैठक समय सीमा पर आहूत नहीं कराने से विकास कार्यों की स्वीकृति पेंशन योजना जाति प्रमाण पत्र सत्यापन नामांतरण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है |

देखें  वीडियो :

बता दें कि 15 पार्षदों वाले नगर सरकार में 9 बीजेपी , तीन कांग्रेस और तीन निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे, बहुमत नहीं होने के बाद भी कांग्रेस ने 8 मतों से अपना अध्यक्ष बना लिया था। ढाई साल बाद यहां के राजनीतिक अब करवट ले रही है और अब पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। हालांकि बीजेपी पार्षदों में कितनी एकजुटता रह पाएगी यह भी देखने वाली बात होगी।

साभार : deshdigital के लिए किशोर कर 

Leave A Reply

Your email address will not be published.