ओडिशा पंचायत चुनाव: बीजद क्लीन स्वीप की ओर
ओडिशा पंचायत चुनाव में मतगणना के दूसरे दिन भी बीजद शानदार प्रदर्शन करते क्लीन स्वीप ओर बढ़ रहा है | आज 307 जिला परिषदों की मतगणना की जा रही है| 229 जिला परिषदों की मतगणना 28 फरवरी को होगी|
भुवनेश्वर | ओडिशा पंचायत चुनाव में मतगणना के दूसरे दिन भी बीजद प्रदेश भर में शानदार प्रदर्शन करते क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहा है | आज 307 जिला परिषदों की मतगणना की जा रही है| 229 जिला परिषदों की मतगणना 28 फरवरी को होगी|
आज रविवार दोपहर 2 बजे तक 305 सीटों पर मतगणना चल रही थी और इसमें बीजद 253 सीटों पर, भाजपा 23 पर, कांग्रेस 16 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे थे।
सबसे अहम् बात यह भी है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के गृह जिला अंगुल में बीजद 18 में से 16 जिला परिषद सीटों पर आगे है| वर्ष 2017 में 28 सीटों में से भाजपा ने 12 सीटें जीती थीं | बीजद को 16 सीटों पर जीत मिली थी|
बता दें वर्ष 2017 में बीजद ने 476 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार वह अपने पहले के रिकार्ड को तोड़ती नजर आ रही है | मतगणना के पहले दौर में 315 जिला परिषदों के 268 सीटें जीत चुकी है अब दूसरे दौर में 253 सीटों पर आगे है |
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 315 जिला परिषद क्षेत्रों के लिए मतगणना शनिवार को शुरू हुई जबकि 305 जिला परिषद क्षेत्रों की मतगणना रविवार को जारी है। शेष जिला पंचायत क्षेत्रों की मतगणना 28 फरवरी को होगी।
मतगणना के पहले दिन 315 जिला परिषद क्षेत्रों में से 300 जोन के अंतिम परिणाम आ चुके हैं जिनमें भारी जीत दर्ज करते हुए बीजद ने 268 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और वह केवल 14 सीटें जीतने में सफल रही है। कांग्रेस को भी 14 सीटों पर जीत मिली हैं।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, दो निर्दलीय और दो अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने जिला परिषद सीटों पर जीत हासिल की है।
ओडिशा में पंचायत चुनाव पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को हुए थे और इनमें कुल 2.2 लाख उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य चुनाव आयोग ने पहले ही 36,523 वार्ड सदस्यों, 126 सरपंचों, 326 समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी थी।