रेल नहीं तो कोयला नहीं: मोहन मरकाम
रेल नहीं तो कोयला नहीं के नारे के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में डीआरएम दफ्तर का घेराव किया |
रायपुर| रेल नहीं तो कोयला नहीं के नारे के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में डीआरएम दफ्तर का घेराव किया | बता दें रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनों को 1 महीने के लिए रद्द कर दिया है | उधर सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से इस सम्बन्ध में चर्चा करने की जानकारी ट्विटर पर दी है |
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनों को 1 महीने के लिए रद्द करने के रेलवे के फैसले के बाद राजनीति शुरू हो गई है | प्रदेश कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया|
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में डीआरएम दफ्तर का घेराव किया } डीआरएम को ज्ञापन सौंपा और ट्रेनें तुरंत बहाल करने की मांग की।
PHOTO: आज छत्तीसगढ़ से चलने वाली 23 ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के विरोध में डीआरएम ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौपा।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।@INCChhattisgarh pic.twitter.com/CwBvAXZ9hE
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) April 26, 2022
इस दौरान मरकाम ने मीडिया से कहा कि यदि यात्री ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस यहां से कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियों को रोकेगी और देश में कोयले की सप्लाई बंद कर देगी।
आज छत्तीसगढ़ से चलने वाली 23 ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के विरोध में डीआरएम ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौपा।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। pic.twitter.com/0z6od3C2Dy
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) April 26, 2022
इधर सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया|
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से कराया अवगत।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 26, 2022
मुख्यमंत्री बघेल ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन जनहित को दृष्टिगत रखते पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया| रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री की माँग का शीघ्र ही यथोचित निर्णय लेकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है|