खल्लारी विधानसभा को अनुपूरक बजट में मिली बड़ी सौगात

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र को अनुपूरक बजट में  बड़ी सौगात मिली है. विगत वर्ष छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में अपनी जनता का हाल-चाल जानने के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पहुंचे. 

0 34

- Advertisement -

बागबाहरा| खल्लारी विधानसभा क्षेत्र को अनुपूरक बजट में  बड़ी सौगात मिली है.

विगत वर्ष छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में अपनी जनता का हाल-चाल जानने के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पहुंचे.  तब खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विभिन्न ने मांगे अपने संसदीय सचिव व   विधायक द्वारिकाधीश यादव के समक्ष रखी तथा मुख्यमंत्री जी से उक्त मांगों को पूरा कराने का निवेदन किया था .

जिस पर संसदीय सचिव श्री यादव ने एक मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष जनता की जिन मांगों को रखा था उस पर मुख्यमंत्री जी ने तत्काल मंच से ही घोषणा कर दी थी और अनुपूरक बजट में उक्त मांगों की स्वीकृति मिली है जिसके चलते खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है.

- Advertisement -

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार पर पूरा भरोसा : द्वारिकाधीश

संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयासों के चलते अनुपूरक बजट के अंतर्गत स्वीकृत हुए कार्यों में मुख्य रूप से
1. कोमाखान मे शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति
2. शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा मे ओपन स्टेडियम की स्वीकृति राशि 134.64 लाख
3 मोहंदा से भुरकोनी मार्ग लंबाई 06.00 कि.मी राशि :- 1500.00 लाख
4 सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बागबाहरा 30 बिस्तर से 50 बिस्तर मे उन्नयन
5 उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे उन्नयन
6 उप स्वास्थ्य केन्द्र घोच को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में उन्नयन,
7 प्राथमिक शाला फुटगुना, वि.ख. बागबाहरा का पूर्व माध्यमिक शाला मे उन्नयन
8 शास. पूर्व मा.शा. म. क. बाहरा का हाईस्कूल मे उन्नयन
9 आई.टी.आई बागबाहरा मे 02 नवीन विषय :- इलेक्ट्रिशियन एवं फिटर की स्वीकृति  है.
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान हुई घोषणाओं की अनुपूरक बजट में स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता का माहौल है और उन्होंने अपने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा राज्य के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते नजर आए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.