इस वजह से नहीं होंगे कांग्रेस संगठन में चुनाव
कांग्रेस संगठन में चुनाव नहीं होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मनोनयन का अधिकार दिया गया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने यह जानकारी दी.
रायपुर| कांग्रेस संगठन में चुनाव नहीं होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मनोनयन का अधिकार दिया गया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन जारी है। यहां पहले दिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस संगठन में पदों के मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया है.उन्होंने यह भी बताया है कि इस महाधिवेशन में पार्टी संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किया जाएगा.
जयराम रमेश ने कहा है कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सर् सम्मति से फैसला लिया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को यह अधिकार दिया जाए कि वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को मनोनीत करें. एक तो जो राजनीति हालात देश में हैं. उसकी एक मिसाल कल देखने को मिली है. राजनीतिक चुनौतियां हैं, देश के सामने और विपक्ष की पार्टी होने के नाते, देश की स्थिति के कारण ये फैसला लिया गया है. ये फैसला सर्व सम्मति से लिया गया है. उन्होंने कहा कि आम सहमति से नहीं. सर्व सम्मति से ये फैसला लिया गया है.
वहीं विषय समिति की बैठक के बाद जयराम रमेश ने प्रेसवार्ता में बताया कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने कई विषयों पर चर्चा कर राजनीतिक प्रस्ताव को सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव बताया है. साथ ही जयराम रमेश ने यह भी कहा कि, आर्थिक प्रस्ताव पर कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि हम निजीकरण के खिलाफ हैं.
जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल को देश भर में आगे बढ़ाएगी. खेतीहर मजदूरों के लिए जो भूपेश बघेल सरकार ने किया है. उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 मिनट का प्रेजेंटेशन दिया. समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई. हम 7 हजार सालाना खेतीहर मजदूरों को देने के मॉडल को आगे बढाएंगे.
25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे प्रीलिमिनरी सेशन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे. इसके बाद पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सेशन को संबोधित करेंगी.
26 जनवरी को कृषि, युवा शिक्षा और रोजगार, सामाजिक न्याय प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद 26 जनवरी को ही सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी गांधी प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधित करेंगे. 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का अंतिम भाषण होगा. फिर 3 बजे जनसभा होगी। जिसे राहुल संबोधित करेंगे. राहुल के अलावा सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी संबोधित करेंगे.