हनीट्रैप गिरोह मे शामिल ब्लैकमैल के आरोपी पुलिसकर्मी फरार
प्रदेश के होशंगाबाद में महिला के साथ मिलकर हनीट्रैप गैंग चलाते हुए लोगो को अशलील वीडीयो के आधार पर ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठने वाले कोतवाली थाने के बर्खास्त पुलिस कर्मी प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार हो गए है।
भोपाल/होशंगाबाद । प्रदेश के होशंगाबाद में महिला के साथ मिलकर हनीट्रैप गैंग चलाते हुए लोगो को अशलील वीडीयो के आधार पर ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठने वाले कोतवाली थाने के बर्खास्त पुलिस कर्मी प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार हो गए है।
मामले मे आरोपी एसआई जय नलवाया, हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और ताराचंद जाटव पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस उनकी धरपकड के प्रयास कर रही है।
वहीं महिला हेड कांस्टेबल की बीते दिन अग्रिम जमानत निरस्त हो गई है। सूत्रो के अनुसार एफआईआर दर्ज होने के बाद एसआई नलवाया, दोनों आरक्षक जमानत के लिए अपने नजदीकियो की मदद से लगातार कोशिश कर रहे है।
अधिकारियो के अनुसार ब्लैकमेल के आरोपी जय नलवाया, ज्योति मांझी, मनोज वर्मा, ताराचंद जाटव की तलाश मे उनके संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है।
ओर जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। वही गुरुवार को हनीट्रैप गैंग की आरोपी महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी की अग्रिम जमानत की अर्जी अदालत मे पेश की गई थी।
मामले मे शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक केशव सिंह चौहान ने बताया कि आवेदन निरस्त हो गया है।