मोबाइल फोन विवाद, पति पर जानलेवा हमला
ओडिशा में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ले पति पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी पति का इलाज जारी है. बच्ची समेत फरार महिला का मायका छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर बताया गया है.
भुवनेश्वर. ओडिशा में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ले पति पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी पति का इलाज जारी है. बच्ची समेत फरार महिला का मायका छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर बताया गया है.
ओटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना कल रविवार को ओडिशा के बलांगीर जिले के पुइंतला इलाके की है.
बताया गया कि 6 साल पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की ईश्वरी कुमारी की शादी बलांगीर जिले के पुइंतला इलाके के केसेराकेला गांव के गणेश्वर सुना से हुई थी. दोनों की चाल साल कि एक बेटी भी है.
रविवार को ईश्वरी ने अपने पति से उसका मोबाइल मांगा, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसके मोबाइल फोन का डेटा पैक खत्म हो गया है. इससे गुस्से में आकर ईश्वरी ने अपने पति सुना पर उस समय धारदार हथियार से हमला कर दिया जब वह सो रहा था.
ग्रामीणों ने सुना को गंभीर हालत में बचाया, उसके सिर और हाथ में गहरी चोटें आई हैं और उसे गंभीर हालत में भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जख्मी गणेश्वर सुना ने मीडिया को बताया कि जब मेरी पत्नी ने मुझे अपना मोबाइल देने के लिए कहा, तो मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कोई डेटा पैक नहीं है. बाद में, मैं सोने चला गया. जब मैं सो रहा था तो अचानक उसने मुझ पर सब्जी काटने वाले (पनखी) से हमला कर दिया. घटना के बाद ईश्वरी अपनी चार साल की बेटी के साथ फरार हो गई.