कर्नाटक में हिजाब विवाद पर हिंसा ,कॉलेज में आंसू गैस-लाठीचार्ज
कर्नाटक में हिजाब विवाद हिंसक मोड़ लेता जा रहा है। मंगलवार को कर्नाटक के की जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं | दावणगेरे जिले के हरिहर कॉलेज परिसर में हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। जहाँ हालात को देखते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अगले तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का एलान किया है | वहीँ कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है |
बेंगलुरु| कर्नाटक में हिजाब विवाद हिंसक मोड़ लेता जा रहा है। मंगलवार को कर्नाटक के की जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं | दावणगेरे जिले के हरिहर कॉलेज परिसर में हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। जहाँ हालात को देखते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अगले तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का एलान किया है | वहीँ कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है |
बागलकोट जिले में उग्र युवाओं ने एक शिक्षक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया है, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। बागलकोट जिले के बनहट्टी कस्बे में उग्र भीड़ ने स्कूल शिक्षक मंजूनाथ नाइक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। खून से लथपथ मंजूनाथ नाइक ने मीडियाकर्मियों से कहा, मैं सड़क पार कर रहा था कि लोगों के एक समूह ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है।
बाद में पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई। बनहट्टी शहर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है और पुलिस ने हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं।
शिवमोग्गा जिले में भीड़ द्वारा एक छात्र की पिटाई की गई| यह घटना तब हुई, जब भाजपा विधायक हलप्पा ने पथराव और लाठीचार्ज की घटना में घायल छात्रों के बारे में पूछताछ करने के लिए सागर जिला अस्पताल का दौरा किया। घटना ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब भगवा शॉल पहने छात्रों ने हिजाब के समर्थन में नारे लगाने वाले एक छात्र पर अचानक हमला कर दिया।
Karnataka Breaking: Those Muslim girls are standing for something.
When the Police came, Sanghis are the first to run for cover.
So much for their perseverance. #HijabRow #HijabIsIndividualRight pic.twitter.com/2bwOOlpSoX
— Kroordarshak क्रूरदर्शक (@SufiRoshan82) February 8, 2022
उनके सामने हिंसक घटनाएं हो रही थीं, तब भी विधायक हलप्पा ने हिंसा में शामिल भीड़ को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। सोशल मिडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है और जनता की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
मांड्या जिले में एक और घटना में पीईएस कॉलेज में हिजाब पहने कॉलेज की एक छात्रा को सैकड़ों छात्रों के गुस्से का खामियाजा भुगतना पड़ा। हिजाब पहने छात्रा को देखते ही छात्र जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इससे नाराज होकर युवती ने अल्लाह-हु-अकबर का नारा लगाया। इससे भीड़ और भड़क गई और फिर जोर-शोर से जय श्री राम के नारे लगाते हुए युवाओं ने लड़की का कुछ दूरी तक पीछा भी किया।
#HijabRow #saffronshawls
When a lone girl student arrives to college in #Mandya wearing Hijab, she gets heckled by students wearing Saffron Shawls who chanted #JaiSriRam.In reply she raises hand to say #AllahuAkbar@XpressBengaluru @santwana99 @NewIndianXpress @KannadaPrabha pic.twitter.com/gRt4hEseZI— Karthik K K (@Karthiknayaka) February 8, 2022
इधर दावणगेरे जिले में बुधवार शाम तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। पुलिस विभाग ने दावणगेरे और हरिहर शहरों में हुई हिंसा की शिकायत पर स्वत: संज्ञान लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिंसक घटना में कई पुलिसकर्मी और छात्र घायल हो गए हैं। कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और दावणगेरे शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
हरिहर कॉलेज में करीब 2500 छात्र पढ़ते हैं। परेशानी तब शुरू हुई, जब हिजाब के समर्थन में लोगों का एक समूह कॉलेज में आ गया। भगवा शॉल पहने छात्रों के साथ समूह का विवाद हो गया और जल्द ही स्थिति हिंसक हो गई। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने राज्य की स्थिति के लिए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की आलोचना की है।