तमिलनाडु में भूकंप के हलके झटके
तमिलनाडु में सोमवार तड़के भूकंप के हलके झटके पड़े । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मापी गई ।
चेन्नई| तमिलनाडु में सोमवार तड़के भूकंप के हलके झटके पड़े । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मापी गई ।
केंद्र ने बताया कि भूकंप सोमवार को तड़के चार बजकर 17 मिनट पर 25 किलोमीटर की गहराई में आया। इसका केंद्र वेल्लोर से 59 किलोमीटर दूर और चेन्नई से करीब 184 किलोमीटर पश्चिम में था।
वेल्लोर जिला प्रशासन के मुताबिक भूकंप थट्टापरई गांव (गुड़ियट्टम तालुक) के तहत मथुरा मीनूर कोलाइमेडु में आया और इलाके में एक घर भूकंप के असर से क्षतिग्रस्त हो गया। भूकंप के कारण जिले में किसी और तरह के नुकसान का पता लगाने का काम जारी है।