हिमाचल प्रदेश में बड़ा भूस्खलन, दर्जनों के दबे होने की आशंका
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक और बड़े भूस्खलन में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है।
शिमला | हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक और बड़े भूस्खलन में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। मोदी ने बचाव अभियान में हर संभव मदद देने का आश्वसासन दिया है।
PM @narendramodi spoke to Himachal Pradesh CM @jairamthakurbjp regarding the situation in the wake of the landslide in Kinnaur. PM assured all possible support in the ongoing rescue operations.
— PMO India (@PMOIndia) August 11, 2021
हिमाचल प्रदेश के आपात कार्रवाई केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार मलबे में 25 यात्रियों को ले जा रही हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस और अन्य वाहन दब गये हैं। छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और भावनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और होमगार्ड की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। पहाड से पत्थर अब भी गिर रहे हैं इसलिए बचाव कार्य में समस्या आ रही है। भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बंद कर दिया गया है।
Scary visuals of landslide from #HimachalPradesh 's #Kinnaur#KinnaurLandslide pic.twitter.com/flSaawjsRT
— Rajinder S Nagarkoti (@nagarkoti) August 11, 2021
जहाँ एनडीआरएफ टीम ने 11 लोगों को सुरक्षित निकला है। वहीँ दो लोगों के शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है चार लोग खुद जख्मी हालत में मलबे से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंच गए। रुक रुककर मलबा गिरने से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।
वहीँ आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय के मुताबिक हादसे में करीब 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
#BREAKING
02 Ppl died & More than 40 people were missing in #landslide dist of #Kinnaur #HimachalPradesh , now 10 Ppl have been rescued &
R/ mission is under processing by #ITBP & #NDRF.
My Sincerest condolences to the dies Families and prayer 4 (+) news🙏 #HimachalLandSlide pic.twitter.com/ebKJcY4yFP— Nihar Ranjan (@NiharRa48923691) August 11, 2021