आंध्र में ट्रेन की चपेट में आने से 5 मौतें

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौत हो गई। 

0 87

- Advertisement -

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौत हो गई।

श्रीकाकुलम एसपी ने बताया कि किसी ने गुवाहाटी एक्सप्रेस की ट्रेन चेन खींच दी थी।  जी सिगदम मंडल के बथुवा गांव के पास ट्रेन खड़ी हो गई ।इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और पटरी  क्रॉस करने लगे। उसी समय  दूसरी ओर से भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस पटरी पर आ गई।  इससे इसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए।

- Advertisement -

श्रीकाकुलम के  कलेक्टर श्रीकेश लठकर ने स्थानीय अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है।

मृतकों की पहचान की कोशिश में पुलिस लगी हुई है |

मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से घायलों का उपचार सुनिश्चित करने और मृतक व्यक्तियों के परिवारों को हर संभव मदद देने को कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.