जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी स्टारर फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ 30 अगस्त को होगी रिलीज 

जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'कोटेशन गैंग'  30 अगस्त को रिलीज होगी.पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

- Advertisement -

जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी स्टारर फिल्म ‘कोटेशन गैंग’  30 अगस्त को रिलीज होगी.पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

अपनी आने वाली फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ को लेकर चर्चा में बनी सनी लियोनी  ने इंस्टाग्राम पर नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है, साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने इंटेंस अवतार को दिखाने वाला एक नया मोशन पोस्टर भी शेयर किया है.

- Advertisement -

सनी लियोनी ने लिखा, ‘मुझे अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘कोटेशन गैंग’ 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. अपने यादगार सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए.

जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी स्टारर फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों ही काफी खूंखार अवतार में नजर आए हैं. ‘कोटेशन गैंग’ में इसके अलावा   प्रियामणि, सारा अर्जुन, अशरफ मल्लिसरी, जया प्रकाश, अक्षय, प्रदीप कुमार, विष्णु वारियर, सोनल खिलवानी, कियारा, सतिंदर और शेरिन की भी अहम भूमिका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.