अनलाक के पांचवे चरण में खुल सकेंगे सिनेमा हाल, सरकार ने ‎दिये आदेश

बिहार में कोरोना वायरस की मामलों में ‎गिरावट आने के बाद सरकार धीरे-धीरे सब अनलॉक करती जा रही हैं। सात अगस्त से शुरू अनलाक के पांचवे चरण में अब सरकार ने सिनेमा घरों को खोलने का आदेश दे ‎दिया है।

0 62

- Advertisement -

पटना । बिहार में कोरोना वायरस की मामलों में ‎गिरावट आने के बाद सरकार धीरे-धीरे सब अनलॉक करती जा रही हैं। सात अगस्त से शुरू अनलाक के पांचवे चरण में अब सरकार ने सिनेमा घरों को खोलने का आदेश दे ‎दिया है।

संचालक कोरोनावायरस से बचाव की गाइडलाइन के साथ 13 अगस्त से सिनेमा घर चालू करेंगे। माना जा रहा है कि सिनेमाघर हिंदी में डब फिल्‍म ‘कंजूरिंग’ के साथ खुलेंगे।

कोरोना गाइडलाइन के मुता‎बिक, सिनेमाघरों को भी 50 फीसद सीटों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन इसके पहले सिनेमा घर संचालकों को तैयारी का मौका नहीं दिया। इस बीच कोई नई फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है।

जानकारी के मुता‎बिक, इन कारणों से संचालकों ने सिनेमा घर खोलने के लिए 13 अगस्त का समय निर्धारित किया है। सिनेमा घर संचालकों ने बताया कि पहले से कोई सूचना नहीं रहने के कारण लंबे समय से बंद पड़े सिनेमा घरों को तुरंत खोलना मुमकिन नहीं था।

- Advertisement -

सफाई के साथ पूरी व्यवस्था करनी होगी। सरकार के अचानक आए आदेश के कारण मुंबई में भी बिहार में रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर तैयारी नहीं थी। अब मुंबई से पटना तक तैयारी की जा रही है।

पटना के रिजेंट सिनेमा के संचालक सुमनजी ने बताया ‎कि सरकार ने सिनेमा घर खोलने का आदेश तो दिया है, लेकिन अभी चलाने के लिए कोई मूवी भी नहीं है। सरकार के आदेश के बाद सारी व्यवस्था बनाई जा रही है।

सीतामढ़ी के आरडी मल्टीप्लेक्स के संचालक संजीव जी इससे सहमत हैं। बता दें ‎कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लगाए गए लाकडाउन में सिनमो घरों को दो बार बंद किया जा चुका है।

पहली बार 15 मार्च 2020 से 14 अक्टूबर 2020 तक सिनेमा घरों को बंद किया गया था। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में 20 अप्रैल 2021 को फिर सिनेमा घर बंद कर दिए गए थे। अब सरकार के आदेश के बाद उन्‍हें फिर खोला जा रहा है। सरकार ने इसके लिए गइडलाइन तय कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.