मद्य निषेध विभाग ने रांची के श्री लैब ब्रीवरीज प्राइवेट लिमिटेड को किया सील

झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की तरफ से श्रीलैब ब्रीवरिज प्राइवेट लिमिटेड को दूसरी बार सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई नये उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी के ज्वाइन करने के बाद हुआ है।

0 236

- Advertisement -

रांची। झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की तरफ से श्रीलैब ब्रीवरिज प्राइवेट लिमिटेड को दूसरी बार सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई नये उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी के ज्वाइन करने के बाद हुआ है। गुरुवार की सुबह उत्पाद विभाग की एक टीम की तरफ से राजधानी के टाटीसिलवे फेज-2 अवस्थित श्रीलैब ब्रीवरिज को सील किया गया। इससे पहले तत्कालीन उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव ने गड़बड़ी को लेकर शराब उत्पादन कंपनी को सील किया था।

इसके बाद 2021 में फिर से श्रीलैब को खोलने की कार्रवाई की गयी थी। झारखंड राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने पूरे प्रकरण पर कंपनी के निदेशकों के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया था। पूरे मामले की जांच सहायक आयुक्त राकेश कुमार को दी गयी थी। बता दें, श्रीलेब ब्रीवरिज पर पलामू में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्रीलैब ब्रीवरिज के टंच ब्रांड की 850 पेटी शराब एक ट्रक जिसका नंबर डब्ल्यूबी 41 जे-6990 था, जब्त किया गया था।

- Advertisement -

बरामद की गयी शराब सात हजार तीन सौ 44 लीटर थी। इस बाबत 14 ऑफ 2022-23 के तहत पलामू में चालक दीपक कुमार और जयप्रकाश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इनका बयान भी आईपीसी की धारा 164 के तहत उत्पाद विभाग की तरफ से दर्ज कराया गया है। 26 नवंबर को यह ट्रक पलामू में पकड़ी गयी थी।

 बताते चलें कि राज्यभर में देशी शराब क भारी किल्लत है। पर शराब सिंडिकेट की तरफ से बिहार तथा अन्य पड़ोसी राज्यों में शराब भेजा जा रहा है। पलामू जिले की उत्पाद निरीक्षक विमला लकड़ा ने देर रात एक बजे शराब भरे ट्रक को पकड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.