प्रेम संबंध से नाराज पिता ने बेटी का सिर काट पहुंचा थाने  

0 39

- Advertisement -

हरदोई| यूपी में  नाबालिग बेटी के प्रेम संबंध से नाराज पिता ने बेटी की सिर काटकर हत्या कर दी और सिर लेकर थाने जा पहुंचा| वह अपनी बेटी के कथित तौर पर एक युवक के साथ प्रेम करने से नाराज था, जिसे वह नापसंद करता था।

हरदोई  पुलिस ने  मिडिया को बताया कि आरोपी सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो मझिला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पांडेयतरा गांव का रहने वाला है।

- Advertisement -

आरोपी पिता सर्वेश एक सब्जी विक्रेता है। कुछ दिनों पहले, उसने अपनी बेटी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।  पुलिस के मुताबिक, सर्वेश बुधवार की दोपहर घर पहुंचा और अपनी बेटी को मार डाला।

वहीँ गांव में उस समय दहशत फैल गई जब वह  अपनी बेटी के सिर को हाथ में पकड़े हुए दो किलोमीटर दूर मझिला थाने के लिए घर से निकला।

पुलिस ने बताया कि मृतका कक्षा 12 की छात्रा थी|  सर्वेश की तीन लड़कियां और एक लड़का है। उनमें  वह सबसे बड़ी थी।
इधर  सोशल मीडिया में  थाने में सिर लेकर खड़े महिला सिपाही का  वीडियो वायरल हुआ तो उसे निलंबित कर दिया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.