रायपुर में स्वास्थ कर्मचारी बनकर लूटपाट करने वाले युवक-युवती महाराष्ट्र से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ कर्मचारी बनकर घर में दाखिल होकर लूटपाट करने वाले युवक-युवती को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है| आरोपी युवक-युवती प्रेमी-प्रेमिका हैं,युवक यूपी के गाजियाबाद का निवासी है|
desh digital
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ कर्मचारी बनकर घर में दाखिल होकर लूटपाट करने वाले युवक-युवती को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है| आरोपी युवक-युवती प्रेमी-प्रेमिका हैं,युवक यूपी के गाजियाबाद का निवासी है|
बता दें पिछले दिनों दीन दयाल पुलिस इलाके के सलासार ग्रीन फ्लैट में इन दोनों ने लूटपाट की थी| पीड़िता धरमशीला वर्मा की शिकायत के मुताबिक, 2 जुलाई की दोपहर हेलमेट पहने एक युवक और युवती फ्लैट में पहुंचे। दोनों खुद को स्वास्थय विभाग का कर्मचारी बताकर वैक्सीन की दोनों डोज को लेकर सवाल करने लगे।
इसी दौरान हेलमेट पहने युवक ने पीड़िता से पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही वह भीतर गई दोनो आरोपी घर में दाखिल हो गये । जब पीड़िता ने आईडी मांगी तो आरोपियों ने धक्का देकर उससे हाथपाई कर नीचे गिरा दिया। इधर मां की आवाज सुनकर बेटा अपने कमरे से निकलकर पंहुचा तो उससे मारपीट करते हुए टायलेट में बंद कर दिया।
पीड़िता के हाथ पीछे से बांध दिये और आलमारी में रखे जेवर, मोबाइल आदि लेकर भाग निकले।
सूचना के बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जाँच शुरू की । इस दौरान पता चला कि, दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरी में छिपे हुए हैं| पुलिस ने दोनों को रत्नागिरी से गिरफ्तार कर यहाँ लाया। दोनों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है।