संयुक्त आदिवासी समाज मनायेगा विश्व आदिवासी दिवस
संयुक्त आदिवासी समाज उदयपुर के तत्वावधान में जनपद सभाकक्ष उदयपुर में 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम की तैयारी हेतु रोहित टेकाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
उदयपुर| संयुक्त आदिवासी समाज उदयपुर के तत्वावधान में जनपद सभाकक्ष उदयपुर में 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम की तैयारी हेतु रोहित टेकाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस बार धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में सर्वप्रथम पुरानी समिति को भंग करते हुए नई समिति का गठन किया गया. जिसमें निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें नरहरि सिंह अध्यक्ष, समलसिंह अर्मो उपाध्यक्ष, अनिल कुमार टोप्पो सचिव, विजय सिंह कोर्राम कोषाध्यक्ष, बबलू तिग्गा सह-कोषाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती दुलारी सिंह उईके जी, उपाध्यक्ष जगेश्वरी सिंह, के साथ संरक्षकों में पी.आर.तिर्की, रोहित टेकाम, नवल सिंह वरकड़े, बालसाय कोर्राम, मदन सिंह करियाम रामनंदन, मनबोध मरकाम, शंकर रवि, बी.बी. राम , इंदरसाय पैकरा मनोनीत किए गए.
इसी के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए सामूहिक रूप से विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया जो कि सर्वसम्मति से स्टेडियम ग्राउंड झिरमिटी उदयपुर को निर्धारित किया गया है.
कार्यक्रम की सफलता के लिए आधिकाधिक समाज के प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील की गई है. आगामी बैठक दिनांक 25/07/2024 को रामगढ़ सेड में समय दोपहर 2:00 बजे निर्धारित किया गया है. अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे रोहित टेकाम के उद्बोधन के साथ बैठक का समापन किया गया. आज की बैठक में मनोनीत पदाधिकारियों के साथ श्रवण सिंह वरकड़े, रामलखन सिंह कोर्राम, शंकर सिंह मरकाम, महेश कुसरो, विनोद सिंह पोर्ते, मनोहर राम उईके,, नानसाय मिंज, मानसिंह, मोहरलाल पोर्ते, ठाकुर सिंह, जयसिंह एवं समाज के अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.