अनियंत्रित पिकप खेत में पलटी एक दर्जन से अधिक घायल
सरगुजा के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंडरीपानी में बड़ा पिकअप हादसा हुआ है. घटना सोमवार रात 10 बजे करीब की है. पिकअप के पलटने से 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
उदयपुर| सरगुजा के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंडरीपानी में बड़ा पिकअप हादसा हुआ है. घटना सोमवार रात 10 बजे करीब की है. पिकअप के पलटने से 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में चल रहा है|
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग नहावन कार्यक्रम से ग्राम पंडरीडाँड़ से वापस अपने गांव खोंधला लौट रहे थे. इसी दौरान पिकप चालक का वाहन पर से नियंत्रण हटा और पंडरीपानी बस्ती में सूरजपुर रोड में अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई.
पिकप वाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे. पिकअप वाहन के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गया पीछे से दूसरे वाहन में आ रहे हैं लोगों ने घटना की सूचना 112 एवं 108 की टीम को दी .
108 की टीएमटी शक्ति प्रताप एवं पायलट कृष्णा के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पहुंचकर दो ट्रिप में 12 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया. वहीं 112 की टीम ने दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. जहां घायलों का उपचार डॉक्टर प्रेमा कुजूर के नेतृत्व में जारी है। समय पर अस्पताल पहुंचने एवं त्वरित उपचार मिलने से घायलों को काफी राहत मिली है।
घटना की सूचना पर ग्राम खोंधला के उप सरपंच जगदीश जायसवाल मौके पर पहुंचे तथा लोगों की मदद की.
घायलों में ड्राइवर गुलाब भी शामिल है इसके पैर में चोटें आई हैं वही मानमती नामक महिला का हाथ टूट गया है. इसके अतिरिक्त सुमारी, हिरमेन, सोनकेल, बीफइया, अनिता, सुखमनिया, पालापति रमुनिया इंद्रकुंवर, धनेश्वरी, सहोदरी को भी हाथ पैर व कमर में चोट आई है.
वाहन के कीचड़ युक्त खेत में पलटने से जनहानि नहीं हुई है.
देखे वीडियो
मालवाहक पिकअप में भेड़ बकरियों की तरह लोगों को भरकर ढोने का सिलसिला उदयपुर थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से चल रहा है इस ओर शासन प्रशासन को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत