मनेन्द्रगढ़: इनोवा से एमपी निर्मित 33 पेटी शराब बरामद ,गिरफ्तार

सरगुजा के कोरिया जिले की मनेन्द्रगढ पुलिस ने इनोवा वाहन से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है | वाहन से एमपी में निर्मित 33  पेटी शराब बरामद किये गये| पुलिस को चकमा देने के लिये  तस्करी में अपचारी बालक को शामिल  किया गया था |

0 70

- Advertisement -

मनेन्द्रगढ़ | सरगुजा के कोरिया जिले की मनेन्द्रगढ पुलिस ने इनोवा वाहन से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है | वाहन से एमपी में निर्मित 33  पेटी शराब बरामद किये गये| पुलिस को चकमा देने के लिये  तस्करी में अपचारी बालक को शामिल  किया गया था |

कोरिया जिले की मनेन्द्रगढ पुलिस को सूचना मिली कि वाहन  सीजी-04- एचके-1169 टोयोटा इनोवा वाहन 2.5 जी ग्रे कलर में मध्यप्रदेश की ओर से मनेन्द्रगढ बिक्री करने हेतु परिवहन करते आ रहा है|

तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया |

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ श्री राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी को घेराबंदी करने हेतु   मनेन्द्रगढ टीम कार्यवाही हेतु रवाना किया गया |

- Advertisement -

पीडबल्यूडी तिराहा मनेन्द्रगढ़ के पास   घेरा बंदी कर संदेही वाहन को रोककर चेक किया। उक्त वाहन में एक व्यक्ति एवं एक अपचारी बालक बैठा हुआ था|

पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम जहरूद्दीन अंसारी   निवासी वार्ड नम्बर 05 पठानपुरा लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा (छग) बताया । वाहन की तलाशी लेने पर 234 लीटर अंग्रेजी गोवा व्हीसकी शराब, 2.45 लीटर व्लूचीप अंग्रेजी शराब, 3.09 लीटर रायल चायलेंजर अंग्रेजी शराब, 4.08 लीटर 640 रायल स्टेग एमएल अंग्रेजी शराब,कुल 33 पेटी में  296 लीटर,640 एमएल शराब कीमत 2,25,500/रूपये बरामद किया गया |

आरोपियो के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर   गिरफ्तार कर  न्यायालय न्यायिक रिमाड पर भेजा गया ।

यह रही टीम

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल कुजूर, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम बघेल आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव,शम्भू यादव एवं अजय पोया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.