‘लईका घर’ की सफलता के एक वर्ष पर महोत्सव,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में संचालित लईका घर (Creche Centre) ने एक वर्ष की सफलता का जश्न मनाने के लिए भव्य महोत्सव का आयोजन किया. चौपाल (चौपाल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान) और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 50 लईका घर चलाए जा रहे हैं, औ
उदयपुर| छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में संचालित लईका घर (Creche Centre) ने एक वर्ष की सफलता का जश्न मनाने के लिए भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया .
चौपाल (चौपाल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान) और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 50 लईका घर चलाए जा रहे हैं, और आने वाले समय में 50 और केंद्र स्थापित करने की योजना है.
लईका घर पहल का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में 7 महीने से 3 वर्ष के बच्चों को कुपोषण से बचाना और उनके संज्ञानात्मक विकास को बढ़ावा देना है. इस पहल से उन समुदायों के बच्चों को लाभ मिल रहा है, जहां कुपोषण की समस्या गंभीर है. इन केंद्रों में बच्चों के उचित पोषण, स्वास्थ्य और आरंभिक बाल्यावस्था विकास कार्यक्रमों की सुविधा दी जाती है.
लईका घर में बच्चों को सप्ताह में छह दिन डे केयर सेवाएं दी जाती हैं, जहां सुबह का नाश्ता, दोपहर का खिचड़ी और अंडा, तथा शाम के भोजन में हलवा प्रदान किया जाता है. यह सभी प्रक्रिया समुदाय की देखरेख में होती है, ताकि अभिभावक अपने बच्चों की देखभाल को लेकर निश्चिंत रहें.
महोत्सव के इस कार्यक्रम में लाभान्वित बच्चों के परिजन, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पदाधिकारी, चौपाल के गंगा राम पैकरा और कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत