दुर्गा विसर्जन की झांकी के दौरान तेज रफ़्तार कार ने कई को कुचला ,1 की मौत देखें video
सरगुजा के जशपुर ज़िले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन की झांकी के दौरान तेज रफ़्तार कार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया | इस हादसे में में एक की मौत हो गई जबकि 16 जख्मी दर्शनाथियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
पत्थलगांव| सरगुजा के जशपुर ज़िले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन की झांकी के दौरान तेज रफ़्तार कार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया | इस हादसे में में एक की मौत हो गई जबकि 16 जख्मी दर्शनाथियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | इनमें घायलों में 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हे रायगढ़ भेजा जा रहा है। हादसे के बाद पूरे शहर में अफरा तफरी और तनाव है |
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा सबके साथ न्याय होगा। उन्होंने हादसे में दिवंगत की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव रायगढ़ रोड पर आज दोपहर दुर्गा विसर्जन के लिए झांकियाँ जा रही थीं। इसी दौरान पत्थल गाँव के बाजार पारा में तेज रफ़्तार कार ने दर्शनाथियों को अपनी चपेट में ले लिया | पथलगांव के गौरव अग्रवाल नामक युवक की मौत हो गई |
Scary Visuals From Jashpur Chhattisgarh- A speeding vehicle rams into a group of people , several injured #ACCIDENT pic.twitter.com/5fHfORXRUo
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) October 15, 2021
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ ने कार का पीछा कर उसे 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा में पकड़ लिया | भड़की भीड़ ने हादसे का कारण बनी कार को जला दिया और कार सवारों की भी पिटाई की है। सोशल मिडिया में आई तस्वीरों में उक्त कार में गांजा के पेकेट दिखाई दे रहे हैं |
गौरव अग्रवाल की मौत के बाद नगरवासी उक्त घटना को लेकर खासे आक्रोशित हैं। मृतक के शव को इंदिरा चौक पर रखकर लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं |नागरिको की मांग है कि घायलों को 10-10 लाख मुआवजा और मृतक को 5 करोड़ का मुआवजा तत्काल दिया जाए।
मौके पर एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे व एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार मौके पर पंहुच गए हैं वहीँ प्रशासनिक अमला लोगों को समझाने में लगा हुआ है और शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी और कलेक्टरने शांति व्यवस्था की अपील नागरिको से की है | मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है| (विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है )