सहायक प्रबंधक केआर नायक को सेवानिवृत्ति पर अनूठी विदाई

जिला विपणन संघ के सहायक प्रबंधक केआर नायक को सेवानिवृत्ति पर अनूठे तरीके से विदाई दी गई |श्री नायक फेडरेशन में 41 साल सेवा देने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हुए।

0 149

- Advertisement -

महासमुंद।जिला विपणन संघ के सहायक प्रबंधक केआर नायक को सेवानिवृत्ति पर अनूठे तरीके से विदाई दी गई |श्री नायक फेडरेशन में 41 साल सेवा देने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हुए।

मंगलवार देर शाम स्थानीय जिला विपणन संघ कार्यालय परिसर श्रीराम चरित मानस की चौपाईयां और काव्य की पंक्तियों से गुंजायमान था। मौका था सहायक प्रबंधक केआर नायक के सेवानिवृत्ति पर विदाई का। श्री नायक फेडरेशन में 41 साल सेवा देने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। उनके सम्मान में विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन रखा गया था।

वे अपने सेवा के दौरान के खट्टे-मीठे अनुभवों को श्रीराम चरित मानस की चौपाईयां और काव्य की पंक्तियों से अभिव्यक्त कर रहे थे। यह कार्यक्रम लीक से हटकर हुआ।

श्री नायक को विदाई देने उनके साथ पूर्व में काम किए दूर-दराज के कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। जिला विपणन अधिकारी राहुल अंड्रसकर एवं तत्कालीन जिला विपणन अधिकारी जयदेव सोनी, फेडरेशन कर्मचारी संघ अध्यक्ष किशोर चंद्रा, उपाध्यक्ष कान्हा सिंह ठाकुर आदि अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री नायक के कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए उनके सुदीर्घ जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

अधिकारी-कर्मचारियों ने शॉल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर श्री नायक ने कर्मचारी संघ को 5100 रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन किशोर चंद्रा ने किया। श्री नायक ने शासकीय सेवा के दौरान मिले प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए और विदाई समारोह में उपस्थित समस्तजनों के प्रति आभार प्रकट किया।

- Advertisement -

तत्कालीन जिला विपणन अधिकारी जयदेव सोनी का मुख्यालय स्थानांतरण होने पर उन्हें भी विदाई दी गई। उन्होंने कहा कि वे और श्री नायक 41 साल की सेवा अवधि के दौरान साथ-साथ ही रहे और आज दोनों की एक साथ विदाई भी हो रही है।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए फेडरेशन कर्मचारी संघ अध्यक्ष किशोर चंद्रा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में (जन्म से मृत्यु तक) 16 संस्कार होते हैं पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों में एक और संस्कार होता है, वह है विदाई।

श्री नायक की विदाई का पिता श्री पुनीराम नायक, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता नायक, सुपुत्र द्वय सहायक प्राध्यापक डॉ. योगेश नायक, अभिषेक नायक के अलावा उनकी 6 साल की पोती शिवन्या भी साक्षी बनीं।  श्री नायक ने कार्यक्रम पश्चात उपस्थित समस्तजनों को पुस्तक ‘स्तोत्ररत्नावली’ भेंट कीं।

इस अवसर पर सहायक लेखा अधिकारी युनिशा अजय, फड़ प्रभारी हितेश शर्मा, लेखापाल आकाश जांगड़े, जौंदा से इरदेश साहू, बलराम वर्मा, रेवाराम साहू, किशोर निर्मलकर, कुरूद भाठा से नोखे साहू, बकतरा लखौली से कुंजलाल चंद्राकर, हर्ष चंद्राकर, धान संग्रहण केंद्र महासमुंद से कान्हा ठाकुल, जहीब खान, राजेंद्र चंद्राकर, चोवाराम साहू, गणेशराम साहू, जिला कार्यालय से जितेंद्र राव, लक्की छाबड़ा, गोपी, ईश्वरी कन्नौजे, युगल किशोरी पांडेय आदि समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.