ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी जाते तस्कर 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी जाते एक तस्कर को 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है |
महासमुंद| छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी जाते एक तस्कर को 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है |
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग जारी है | सिंघोड़ा पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर NH 53 रोड पर ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी कर ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी|
इसी दौरान ओडिशा की ओर से सिल्वर रंग का टाटा इंडिगो बिना नंबर आ रहा था जिसे रोककर पूछताछ की गई | चालक ने अपना पता अवधेश मिश्रा निवासी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश बताया |
वाहन की तलाशी में पिछले सीट के पीछे बना विशेष चेंबर में 20 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ गांजा बरामद किया गया | आरोपी ने इसे बिक्री हेतु उत्तरप्रदेश ले जाना बताया|
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 40 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 4,00,000 रूपये, , परिवहन का वाहन सिल्वर रंग का टाटा इंडिगो कर बिना नंबर कीमती 5,00,000 रूपये, , एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल किमत 8000 रूपये , 02 नग ATM कार्ड,01नग ड्रायविंग लायसेंस , आदि जब्त किया |
आरोपी अवधेश मिश्रा पिता रविंद्र प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम रामपुर सोइरी थाना जलालपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफतार किया गया ।