दशगात्र जाते पिकअप पलटी, 36 घायल, 6 गम्भीर: देखें वीडियो

मालवाहक पिकअप वाहन में भर कर एक दशगात्र के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की वाहन नगर के समीप टप्पा के पास पलट गई. घटना में करीब 36 ग्रामीण घायल हो गए. इनमे से 6 गम्भीर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है.

0 1,211

- Advertisement -

पिथौरा| मालवाहक पिकअप वाहन में भर कर एक दशगात्र के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की वाहन नगर के समीप टप्पा के पास पलट गई. घटना में करीब 36 ग्रामीण घायल हो गए. इनमे से 6 गम्भीर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है. शेष घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ललित प्रधान पिता संकर्षण प्रधान उम्र 60 वर्ष निवासी दुरुग्पाली ने बताया कि थाना पिथौरा के तहत आज प्रातः 9:30 सेतकुंवर हॉस्पिटल के पास पलट गई. घटना में कुल 36 ग्रामीण घायल हो गए इनमे 2 बच्चे भी शामिल है.

ज्ञात हो कि आज सुबह कोई साढ़े सात बजे पिकअप क्रमांक सीजी 0 6 जी जे 9602 ग्राम दुरुग्पाली से कोई 40 से अधिक ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चों को भर कर ओडिसा के ग्राम उर्रीदादर एक दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे थे. इस बीच नगर के समीप ही पिकअप चालक ओमकार यादव पिता संतराम उम्र 30 वर्ष निवासी सोनासिल्ली तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. जिससे वाहन अनियंत्रित हो कर हाइवे में ही पलट गई .इस घटना में समाचार लिखे जाने तक कुल 38 घायल स्थानीय सामुदायिक केंद्र उपचार हेतु पहुच चुके हैं.

6 गम्भीर महासमुन्द भेजे गए

- Advertisement -

घटना में गम्भीर रूप से घायल बेलमोती बरिहा(45), लकेश्वरी(21), राजकुमारी प्रधान(55) ,रामकुवर पटेल(58) एवम झलियारीन (60) को प्रथम उपचार के बाद उच्च उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है.

 प्रतिदिन सैकड़ो मालवाहक खचाखच भर कर किशनपुर जा रही
ज्ञात हो कि समीप के ग्राम किशनपुर में कथित शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह के बाद से प्रतिदिन सैकड़ो पिकप में ग्रामीण भरकर दूर दूर से किशनपुर पहुच रहे है. इसकी लगातार खबर प्रकाशन के बाद भी मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने की प्रशासनिक छूट के कारण ही उक्त हादसा हुआ. यदि अभी भी प्रशासन कार्यवाही नही करता तो इससे भो बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता.

किशनपुर: विश्वास, आस्था और चमत्कार का अन्धविश्वास

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

देखें वीडियो :

Leave A Reply

Your email address will not be published.