उदंती सीतानदी सेंचरी में नक्सल हमला, वन भैंसा सेंटर में लगाई आग
| छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में बीती रात भी नक्सलियों ने उदंती सीतानदी सेंचरी में वन भैंसा सेंटर में बनी एक झोपड़ी में आग लगा दी|
गरियाबंद। | छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में बीती रात भी नक्सलियों ने उदंती सीतानदी सेंचरी में वन भैंसा सेंटर में बनी एक झोपड़ी में आग लगा दी| नकसलीउदंती टाइगर रिजर्व और वन भैंसा अभ्यारण्य का विरोध कर रहे हैं | पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो चुकी है|
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बीती रात वन भैंसा सेंटर में बनी एक झोपड़ी में आग लगा दी है. इसके अलावा मौके पर बैनर पोस्टर भी लगाए गए है| जिसमें वन भैंसा सेंटर को हटाने की मांग की गई है| जारीपोस्टर में उदंती एरिया कमेटी का नाम लिखा हुआ है|
This time direct attack of naxals in #WildBuffalo Conservation Breeding Centre in Sitanadi Udanti Tiger Reserve. Now all the three #TigerReserves of CG State is under red corridor. @CentralIfs @RazaKazmi17 @prernabindra @moefcc @ntca_india @SPYadavIFS @Dr_RajeshGopal pic.twitter.com/ek6ZlwDmSk
— Meetu Gupta (@MeetuGuptaCG) August 9, 2021
बता दें गरियाबंद जिले में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां तेज हो गई है| यह इलाका ओडिशा की सीमा से सटा हुआ है |