पी कुमार डे के तेरहवीं में शामिल हुए मंत्री डहरिया समेत कई दिग्गज नेता

अंचल के वरिष्ठ मजदूर किसान नेता स्वर्गीय पी कुमार डे का शोकसभा व तेरहवी कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री शिवकुमार डहरिया एवम क्षेत्रीय विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की.

0 191

- Advertisement -

पिथौरा| अंचल के वरिष्ठ मजदूर किसान नेता स्वर्गीय पी कुमार डे का शोकसभा व तेरहवी कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री शिवकुमार डहरिया एवम क्षेत्रीय विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की.

ज्ञात हो कि विगत दिनो किसान मजदूर नेता पी कुमार डे के निधन के बाद उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम पिथौरा नगर के गुरू तेग बहादुर भवन मे आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के दिग्गज मंत्री,वरिष्ठ नेतागण एवं उनके सैकड़ों समर्थकों की उपस्तिथि मे हजारों लोगों ने श्रधांजलि अर्पित की है.

ज्ञात हो कि स्व डे अंचल के चर्चित किसान मज़दूर नेता रहे है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.अजित जोगी के ख़ास समर्थकों मे उनकी गिनती होती थी. आज के शोकसभा कार्यक्रम मे प्रदेश के नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री शिव डहरिया ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डे परिवार के परिजनों से मुलाक़ात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. ज्ञात हो कि मंत्री डहरिया से स्व.डे एवं उनके परिवार का आत्मीय सम्बंध रहा है.

पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) शैलेश नितिन त्रिवेदी ने शोक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि  स्व.डे मजदूरो के हित के लिए सदैव संघर्ष करने वाले नेता रहे है उनका निधन व्यक्तिगत रूप से उनके लिए हानि है. स्व.डे मेरे राजनीति साथी रहे है.

- Advertisement -

शोक सभा को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधिश यादव ने कहाँ की स्व.डे दबे कुचले मज़दूरों की आवाज़ थे.  मज़दूरो के हित मे उनकी आवाज़ बनकर हमेशा संघर्ष किया करते थे,स्व.डे मे संगठन को बढ़ाने की अदभूत छमता थी.

बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने शोकसभा मे स्व.डे के बारे मे बताया कि वे अंचल के पुराने मज़दूर नेता थे जो समय समय पर उनकी माँगो को लेकर लगातार आंदोलनरत रहते थे साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने मे उनकी हमेशा मदद मिलती थी.

ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कहा की स्व.डे उनके राजनीति जीवन के शुरुआत मे उनसे बहुत कुछ सीखने मिला थ. वे कर्मठ ओर ईमानदार छवि के मज़दूर किसान ग़रीबों के नेता रहे है.

जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी ने स्व.डे के निधन को अपना पारिवारिक नुक़सान बताया उन्होंने कहा कि  उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के ख़ास समर्थकों मे स्व.डे एक थे उनका निधन अपूरणीय क्षति  है.

शोक सभा को रायपुर के वरिष्ठ नेता इक़बाल अहमद रिज़वी,साहित्यकार शिवशंकर पटनायक,लोरिस कुमार, स्वराज करुण दास, सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया.


स्व.डे के निधन पर आयोजित शोकसभा मे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया,पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकायादव,बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह,ज़िला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,जीव जंतु बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्रकार,पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेता इक़बाल अहमद रिज़वी,महासमुंद पालिका अध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग,सरायपाली पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल,पूर्व बिधायक मक़सूदन लाल चंद्रकार,दाऊलाल चंद्रकार,पिथोरा जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव,समाजसेवी आकाश अग्रवाल,बसना मंडी अध्यक्ष मनजीत सलुजा,कसडोल जनपद उपाध्यक्ष रामचरण यादव,नूरअली खान,पूर्व जनपद अध्यक्ष सतपाल छाबडा,जनपद सदस्य जितेंद्र सिन्हा,अजय ताम्रकर,सरपंचगण सीटू सलुजा,किशोर बघेल,घनश्याम धाधी,तपन भोई,विद्या पटेल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद,पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बाग़बाहरा सहित हज़ारों लोगों ने पहुँचकर श्रधांजलि अर्पित की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.