महासमुंद :पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी 8 माह बाद गिरफ्तार
पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी मिथिलेश पटेल आख़िरकार 8 माह बाद पकड़ लिया गया | महासमुंद की बसना पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार गिया | आज अदालत में पेश किये जाने के बाद जिला जेल भेज दिया गया| बता दें महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के गढ़फुलझर की इस स्कूली छात्रा से स्कूल में ही रेप किया गया था| जिस पर 4 नवम्बर 2020 को FIR दर्ज किया गया था| FIR के बाद से ही वह फरार था | पुलिस तलाश में लगी थी|
Desh digital
बसना | पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी मिथिलेश पटेल आख़िरकार 8 माह बाद पकड़ लिया गया | महासमुंद की बसना पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार गिया | आज अदालत में पेश किये जाने के बाद जिला जेल भेज दिया गया|
बता दें महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के गढ़फुलझर की इस स्कूली छात्रा से स्कूल में ही रेप किया गया था| जिस पर 4 नवम्बर 2020 को FIR दर्ज किया गया था| FIR के बाद से ही वह फरार था | पुलिस तलाश में लगी थी|
बसना पुलिस ने आरोपी मिथिलेश पटेल पिता सोनाराम पटेल उम्र 20 साल साकिन बड़े डाभा थाना बसना जिला महासमुंद के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 506, 34 भा.द.वि. एवं पाक्सो अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया था|
इधर बसना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से पीड़िता ने छत्तीसगढ़ महिला आयोग को पत्र लिखा था | जिस पर अध्यक्ष किरणमयी नायक ने एसपी महासमुंद को आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर महीने भर के भीतर कार्रवाई की सूचना देने का निर्देश दिया| लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था|
पीड़िता ने deshdigital को बताया था कि उसका बाहर निकलना दूभर हो गया है, सहेलियाँ सवाल करती हैं जिसका जवाब देना मुश्किल हो गया है| उसका आगे पढना शायद ही हो सके| वह पढ़ना चाहती है| आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से मुझ पर जान खतरा भी है | मेरे साथ कभी भी कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं।
बसना थानेदार लेखराम ठाकुर के मुताबिक फरार आरोपी मिथिलेश पटेल के रायपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपे होने की जानकारी मिली जिसके आधार पर उसे रायपुर से गिरफ्तार किया गया | अदालत में पेश किये जाने के बाद जिला जेल भेज दिया गया|