स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कीआकाशीय बिजली से घायल महिला से बात, जाना हाल
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आकाशीय बिजली से घायल महिला से बात क्री और उसका हाल चल जाना. बता दें महासमुंद ज़िले के सरायपाली ब्लॉक सिंघोडा थाना क्षेत्र के घाटकछार गांव के खेती-बाड़ी का काम कर रहे 11 श्रमिकों पर आकाशीय बिजली गिरी थी.
महासमुंद| छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आकाशीय बिजली से घायल महिला से बात क्री और उसका हाल चल जाना. बता दें महासमुंद ज़िले के सरायपाली ब्लॉक सिंघोडा थाना क्षेत्र के घाटकछार गांव के खेती-बाड़ी का काम कर रहे 11 श्रमिकों पर आकाशीय बिजली गिरी थी.
अनुविभागीय दंडाधिकारी सरायपाली ने बताया कि पाँच महिला श्रमिकों की घटना स्थल पर मृत्यु हों गई. 6 महिला श्रमिक घायल हु.। सभी को एंबुलेंस के ज़रिए सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गांव वालों और पुलिस की मदद से सभी को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जिसमें से 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है और घायलों का प्राथमिक उपचार सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
आला अधिकारी के साथ-साथ सरायपाली एसडीएम और विधायक किस्मतलाल नंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने घायलों के इलाज की जानकारी ली. एक महिला गम्भीर है. मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते यह दुःखद हादसा हुआ. सभी श्रमिक महिलायें खेत में काम कर रही थी.
सरायपाली के सिंघोडा थाना अंतर्गत ग्राम घाटकछार पड़ोसी ओड़िसा प्रदेश की सीमा से लगा गांव है. एसडीएम श्री नम्रता जैन ने बताया कि मृतकों में कु जानकी पिता भागीरथी, कु लक्ष्मी यादव पिता मीनू, श्रीमती बसंती नाग पति चीनू नाग, श्रीमती जमोवती पति जयदेव, श्रीमती नोहर मति पति नीलकुमार है.
घायलों में पंक्जनीं पति मीनू यादव,श्रीमती पार्वती मालिक पिता नारायण ,श्रीमती तपस्वनी पिता नारायण .श्रीमती पुनिबाई पति भुरौ ,श्रीमती गीतांजलि पति विनोद और श्रीमती शशि मुझी पति अर्जुन है. घायलों का सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है.
- आकाशीय बिजली गिरने से 5 महिला श्रमिकों की मृत्यु का मामला
- 6 घायल एक गम्भीर घायलों का इलाज जारी
- कलेक्टर ने घायलों का बेहतर उपचार के दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुई महिला से वीडियो कॉलिंग के ज़रिए बात की उनका हालचाल पूछा उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की और बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सभी घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे को सभी ज़रूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कहा.
गम्भीर घायल को ज़रूरी होने पर ज़िला चिकित्सालय या अन्य अस्पताल में इलाज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने एसडीएम सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन को तत्काल राहत राशि मुहैया कराने एवं प्राकृतिक आपदा प्रकरण बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक गम्भीर मरीज़ पुनिबाई को उपचार हेतु राजधानी रायपुर मेकाहारा अस्पताल रेफ़र किया गया है. शेष घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की टीम उपचार कर रही है. इलाज के लिए सभी ज़रूरी दवाइयाँ एवं चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध है.