खेलों से टीमवर्क की भावना का विकास: सम्पत
खेलों से टीमवर्क की भावना का विकास होता है। ग्रामीण अंचल में क्रिकेट-कबड्डी के बाद वालीबॉल खेल देखने को मिला।उक्त बातें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने कहीं |
बसना | खेलों से टीमवर्क की भावना का विकास होता है। ग्रामीण अंचल में क्रिकेट-कबड्डी के बाद अब वालीबॉल खेल देखने को मिला।उक्त बातें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने कहीं | वे साई स्पोर्ट्स वॉलीबाल क्लब गढ़फुलझर के तत्वावधान में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे |
खिलड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलों से टीमवर्क करने की भावना का विकास होता है। ग्रामीण अंचल में क्रिकेट-कबड्डी के बाद वालीबॉल खेल देखने को मिला। आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक समिति को बधाई दी गई।
उक्त कार्यक्रम में जोगिंदर सिंह जटाल ग्राम पटेल, महिपाल सिंह जटाल ग्राम गोटिया एवं संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, शशीकांत साव जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं संचालक, झरना ऑटो केयर, गढ़फुलझर सोसायटी अध्यक्ष शिव किशोर साहू, हरजिंदर सिंह (हरजू) गढ़फुलझर प्रभारी, कमलध्वज पटेल सेक्टर प्रभारी व मोहित पटेल सह सेक्टर प्रभारी धनापाली, आकाश सिन्हा सह प्रभारी बसना, लोकनाथ साव एवं महेंद्र प्रधान सह प्रभारी गढ़फुलझर, जसवीर सिंह जटाल भाजपा महामंत्री गढ़फुलझर, मोहर साय डड़सेना जोन प्रभारी, देवेंद्र डड़सेना, भाल चंद्र प्रधान, अंपायर इमरान दयाला, अनीस दयाला, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, आयोजक समिति के अध्यक्ष गजानंद पाड़े, कैप्टन सतपाल सिंह समेत साई स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य गण व खिलाड़ी समेत ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।