चावल की बिल्टी से करोड़ों की लकड़ी तस्करी ,6 गिरफ्तार
महासमुंद पुलिस ने चावल की बिल्टी से करोड़ों की लकड़ी तस्करी मामले में 417 क्विंटल लकड़ी जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
महासमुन्द| महासमुंद पुलिस ने चावल की बिल्टी से करोड़ों की लकड़ी तस्करी मामले में 417 क्विंटल लकड़ी जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले ने आज एक प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि अवैध रूप से लकड़ी तस्करी की शिकायत पर लंबे समय से मिल रही थी जिसके बाद महासमुंद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर साइबर सेल की टीम और सरायपाली थाना द्वारा संदिग्ध वाहनों और लकड़ी परिवहन पर नजर रखी जा रही थी|
इसी दौरान मुखबिर की निशानदेही पर सागरपाली नेशनल हाईवे 53 के पास चौधरी ढाबा के पास खड़े कंटेनर वाहन को रोककर जांच की गई |
इसे भी पढ़ें:
बेशकीमती लकड़ी से भरा एक कंटेनर जब्त,14 घंटे बाद भी मामले का खुलासा नहीं
वाहन चालक भगवान सिंह त्यागी धौलपुर राजस्थान और मनसुख तथा ओमप्रकाश सभी धौलपुर राजस्थान के निवासी मिले| वाहन में लोड सामान के संबंध में पूछताछ करने पर चावल लोड होने की बात कही लेकिन दस्तावेज नहीं होने पर वाहन की तलाशी ले गई जिसमें बेशकीमती खैर प्रजाति की 203क्विंटल लकड़ी भरी हुई थी ।
पाॅंचों आरोपियों से पूछताछ करने पर अविनाश उर्फ सन्नी चावला साकिन सरायपाली द्वारा कृष्णा पैलेस हाॅटल के पीछे से ट्रक कन्टेनर में लकडी लोड करवाना बताया गया | अनिवास उर्फ सन्नी चावला को बस स्टैण्ड सरायपाली के पास पकडा गया| जिससे पूछताछ कृष्णा पैलेस हाॅटल के पीछे और खैर लकडी रखना बताया |
मौके पर जाकर अनिवास उर्फ सन्नी चावला से कृष्णा पैलेस के पीछे भंवरपुर रोड सरायपाली में बेसकीमति खैर प्रजाति की लकडी करीबन 40 क्विटल वजनी कीमति करीबन 10,00,000/- रूपये जब्त किया गया।
इस प्रकार कुल 417 क्विंटल लकड़ी जब्त की गई जिसकी वाहन सहित कुल कीमत 1 करोड़ 55 लाख 81 हजार आंकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ सरायपाली थाने में अपराध धारा 379, 464, 471 तथा वन अधिनियम 1927 की धारा 42 के तहत कार्यवाही की गई है। सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले, थाना प्रभारी आशीष वासनिक तथा साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देखें VIDEO :