पिथौरा में सिक्ख समाज द्वारा 26 को रक्तदान शिविर

स्थानीय सिक्ख समाज द्वारा दसम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहादत को स्मरण करने कल 26 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।इस शिविर में सभी जाति धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

0 338

- Advertisement -

पिथौरा| स्थानीय सिक्ख समाज द्वारा दसम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहादत को स्मरण करने कल 26 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।इस शिविर में सभी जाति धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
सिक्ख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंघ जी,बाबा जुझार सिंघ जी,बाबा जोरावर सिंघ जी,बाबा फतेह सिंघ जी जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए 21 से 28 दिसंबर के बीच सन 1704 हंसते शहीद हो गए थे ।इसे सिक्ख धर्म और हिंदू धर्म के अनुयायी शहीदी सप्ताह के रूप में पूरे विश्व भर में मानते है ।
शौर्य एवम शहादत से भरा ये सप्ताह उन वीर सपूतों को नमन वंदन करने का सप्ताह है।
बलिदान हुए चार साहिबजादो की शहादत की याद में पूरे महासमुंद जिले भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है उस तारतम्य में 26 दिसंबर दिन सोमवार को पिथौरा गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा एवं समूह साध संगत के सयुक्त प्रयास से 26 दिसंबर सोमवार मेकहरा रायपुर के सहयोग से शहीदी सप्ताह को समर्पित विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।
26 दिसंबर सोमवार पिथौरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सिक्ख समाज पिथौरा द्वारा श्री गुरुद्वारा साहिब पिथौरा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है
जिसमे समस्त धार्मिक,सामाजिक,राजनैतिक संगठन के साथ साथ नगर एवम आस पास के गणमान्य नागरिकों,व्यापारी बंधुओ शासकीय अर्ध शासकीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों का बहुत ज्यादा सहयोग इस रक्तदान जीवनदान शिविर में मिल रहा है, सिख समाज ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान शिविर शामिल होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.