बसना नपं पार्षद उपचुनाव :नीलांचल प्रत्याशी शीत गुप्ता की जीत
नगर पंचायत बसना में पार्षद उप चुनाव में नीलांचल समिति के प्रत्याशी शीत गुप्ता ने जीत हासिल की | कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे |
बसना| नगर पंचायत बसना में पार्षद उप चुनाव में नीलांचल समिति के प्रत्याशी शीत गुप्ता ने जीत हासिल की | कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे |
नगर पंचायत बसना में वार्ड क्र 09 उप चुनाव पार्षद पद के लिए 20 दिसंबर को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ था । आज मत गणना में कांग्रेसी प्रत्याशी सविता उर्फ याशमीन बैगम 61 मत, भाजपा प्रत्याशी गजानन्द साव 42 मत, मिले |
नीलांचल सेवा समिति समर्थित प्रत्याशी शीत गुप्ता 205 मत हासिल कर प्रचंड मतो से विजय हासिल की । जिसमें से 02 मत नोटा एवं 02 मत रिजेक्ट हुआ है ।
इस वार्ड में कुल 376 कुल मतदाता हैं , जिसमें महिला 160, पुरुष 152 कुल 312 ने वोट डाला | 02 मत नोटा एवं 02 मत रिजेक्ट हुआ है|
प्रेक्षक श्री चंद्रकांत कौशिक, रिटर्निग ऑफिसर श्री आर.पी. बघेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अशोक सलामे, सेक्टर अधिकारी श्री चंद्रहास नाग, अभ्यर्थियों, उनके गणना सहायकों कीे उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। मतगणना केन्द्र में एक कक्ष और एक ही टेबल पर मतगणना की गई।पनगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता मिल रही है | भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है |
पढ़ें :नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता
बता दें छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में मतगणना का दौर जारी है | कांग्रेस को भारी सफलता मिल रही है | भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है |