पिथौरा पुलिस की कार्रवाई: अवैध कबाड़ से लदी टाटा 709 जब्त,आरोपी जेल गया
अवैध कबाड़ से लदी एक टाटा 709 को पिथौरा पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।चालक पर विभिन्न धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
पिथौरा| अवैध कबाड़ से लदी एक टाटा 709 को पिथौरा पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।चालक पर विभिन्न धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 26-05-2022 को मुखबिर की सूचना के बाद ग्राम बरतुंगा के पास एक वाहन कबाड़ी समान भर कर जा रहे वाहन क्रमांक CG 08 L3803 सफेद रंग का टाटा 709 को रोककर पूछताछ की गई |
ड्राइवर ने अपना नाम सुल्तान खान साकिन बलोदा बाजार पांडे पारा थाना बलोदा बाजार जिला बलोदा बाजार छत्तीसगढ़ हाल ग्राम बरतुंगा अमजद खान के मुर्गी फार्म थाना पिथौरा का होना बताया|
वाहन में रखे सामान के बारे में पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया| मौके पर गवाह धनाराम यादव एवं राजू वासुदेव को तलब कर उक्त वाहन को चेक किया गया |
वाहन में पुरानी साईकिल टूटी हुई लोहे का टूटा टुकड़ा कबाड़ सामान मिला| मौके पर उक्त सामान का कागजात पेश करने धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया| कागजात नहीं होना बताया गया तब उक्त वाहन में रखे कबाड़ सामान को वजन किया गया | 3270 किलो. कीमत लगभग 81750 रुपये का होना पाया गया|
वाहन क्रमांक CG 08 ल 3803 पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 10 लाख रुपए जुमला कीमती 1081750 रुपये को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया| आरोपी पर अपराध कायम कर आज 26-05- 2022 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह रही टीम
उक्त कार्रवाई मेंAsi कौशल साहू, साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, आरक्षक शैलेश ठाकुर एवं थाना स्टाफ