2 नाबालिग अपहृता दीगर जिलों से बरामद, पिथौरा पुलिस की कार्यवाही
नाबालिग युवती को बहला फुसला कर भगाने वाले दो आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया है.
पिथौरा| एक नाबालिग युवती को बहला फुसला कर भगाने वाले दो आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया है.
पिथौरा पुलिस थाना में दिनाक 18 जुलाई को एक नाबालिक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर अपराधीक प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही थी.इस बीच आरोपी की पतासाजी के दौरान थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर को विगत 25 जुलाई को मुखबिर से सुचना मिली कि आरोपी अपहृता को जिला मुंगेली में लेकर रखा है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल स्टाफ रवाना किया।स्थानीय पुलिस ने जिला मुंगेली में मुखबिर द्वारा बताये स्थान दबिश दी. जहा आरोपी यशवंत जांगड़े पिता कलेश्वर जांगड़े 19 साल निवासी कोदवाबानी थाना लालपुर के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया.
प्रकरण में आरोपी के सहायक रिश्तेदार विश्वनाथ निषाद पिता भैयाराम उम्र 32 साल निवासी कोदवाबानी थाना लालपुर को धारा 363 366,376,(2)( ढ) भादवि, 4, 6 पॉस्को एक्ट में गिरफ्तार किया गया. आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है.
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर, सउनि सिकंदर भोई, प्रधान आरक्षक दयासागर भोई , महिला प्रधान आरक्षक सायमा अंबेलकर आरक्षक शैलेश ठाकूर आरक्षक मिहिर बिसी, एवं साइबर सेल आरक्षक रवि यादव व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा.