चोरी के मोटर सायकल के साथ ग्राहक तलाश करते 2  गिरफ्तार, 7 मोटर सायकल बरामद

महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने  चोरी के मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते 2 आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राम  तिलंजनपुर थाना सांकरा के निवासी हैं. इनके कब्जे से 7 मोटर सायकल बरामद किये गये हैं. 

0 199

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने  चोरी के मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते 2 आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राम  तिलंजनपुर थाना सांकरा के निवासी हैं. इनके कब्जे से 7 मोटर सायकल बरामद किये गये हैं.

पुलिस के मुताबिक दिनांक 02.09.2022 को  सूचना मिली कि 02 व्यक्ति जगदीशपुर रोड ओव्हरब्रीज के नीचे बसना मे चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश मे है. उक्त सूचना पर थाना बसना की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौका पहुचकर ओव्हरब्रीज के पास पहुच कर घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकड़ा गया.

  नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) बिसीकेसन सारथी पिता मोहित सारथी जाति घसिया  साकिन तिलंजनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 तथा (02.) प्रदीप गिरी पिता जलंधर गिरी  साकिन तिलंजनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया.

संदेही बिसीकेशन सारथी जो एक बिना नंबर HF डिलक्स मोटर सायकल मे था तथा उसका साथी प्रदीप गिरी एक बिना नंबर   डिलक्स मोटर सायकल के साथ मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगें संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना बताया .

उक्त दोनो मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे थे. इसके अलावा अन्य मोटर सायकल भी चोरी किये है जो अपने घर मे छुपा कर रखे है बताने पर आरेपियो से 01 नग CT110 बिना नंबर ग्रे रंग, 01 HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GH 6040, 01 नग बिना नंबर HF डिलक्स, 01 नग बिना नंबर काला रंग का हीरो स्प्लेंडर, 01 नग पैसन प्रो काले रंग का क्रमांक CG 06 GN 7203, 01 नग काला रंग का एक्टीवा क्रमांक CG 04 MA 3138 तथा 01 नग काला रंग का एक्टीवा बिना नंबर आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नग विभिन्न मोटर सायकल  जब्त  किया गया .

- Advertisement -

आरोपीयों से पूछताछ पर बताये कि दोनो साथ मिलकर वाहन मोटर सायकल पैशन प्रो को पिथौरा तथा शेष वाहनो को सरायपाली के शराब दुकान के पास तथा पदमपुर रोड से चोरी करना बताया.

देखें वीडियो

 

 यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर सउनि. विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक कमलेश ध्रुव, आरक्षक किशोर साहू, सूरज निराला, नरेश बरिहा, धनाराम कुर्रे द्वारा की गई.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.